नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : थाना कअंतर्गत भलुआनीकला गांव निवासी सुकन भुइयां का 23 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार राम पिछले 13 दिनों से लापता है। परिजनों के द्वारा सगे-संबंधी सहित सभी संभावित जगहों पर इसकी तलाश की गयी। लेकिन अभी तक इसका कोई सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। लापता युवक प्रिंस कुमार राम का भाई राजू कुमार राम ने बताया कि मेरा भाई बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा पर काम करता था। प्रिंस विगत 23 दिसंबर को घर आने के लिये निकला, लेकिन अब तक वह घर नही पहुंचा है। इसके बाद उसकी खोजबीन में अबतक निराशा हाथ लगी है। इधर इस मामले पर थाना पुलिस ने अपने स्तर से लापता से संबंधित थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना में वायरलेस के जरिए हुलिया के साथ संदेश प्रेषित कर खोजबीन के कार्य में सरगर्मी से जुट गई है।

Author: Shahid Alam
Editor