राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब कला गांव में सोमवार के अहले सुबह एनएच-98 फोरलेन सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से 70 वर्षीय रमणी कुंवर की मौत हो गई। वह स्व. राजदेव भुइयां की पत्नी थी। ग्रामीणों के अनुसार रमणी कुंवर अपने घर से निकलकर सड़क पार कर खेत की ओर जा रही थी। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को कब्ज में लिया। साथ ही पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Author: Shahid Alam
Editor