पलामू डेस्क : आम आदमी पार्टी के पांकी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वन भोज कार्यक्रम 21 जनवरी दिन रविवार को सगलिम-पांकी रोड पीरी नदी पुल के समीप आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पांकी विधानसभा में तीसरा विकल्प के रूप में काम कर रही है और नए वर्ष के मौके पर पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के नेता उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे, सच्चिदानंद पांडे, यासमीन लाल, सौरव श्रीवास्तव, पांकी विधानसभा के नेता ओंकारनाथ जयसवाल, जिला संयोजक चंदौली चौबे, उपसंयोजक राकेश तिवारी, कौशल किशोर बच्चन सहित कई नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन दिन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही साथ प्रदेश के नेता कार्यकर्ताओं को कई मसलों पर सुझाव देंगे। जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पांकी विधानसभा के 65 पंचायत के सभी प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, पार्टी के नेता को आमंत्रित किया गया है और बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।

Author: Shahid Alam
Editor