Home » झारखंड » पलामू » पलामू : आप नेता ने फूटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

पलामू : आप नेता ने फूटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखण्ड के जांजो में फूटबॉल टूर्नामेंट का किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जयसवाल ने फीता काट कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान विधायक आपस में लड़ रहे हैं और जनता देख रही है। आनेवाले चुनाव में दोनों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों लोग राम के नाम पर लड़ रहे हैं। परंतु इसबार राम का नाम भी इनके काम नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मेरी नजर पांकी विधान सभा के सभी 65 पंचायतों पर रहता है। मैं सुख और दुख में लोगों के साथ शामिल रहा हूं। युवाओं के बदौलत राजनीति करता हूं। उन्होंने पांकी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से साथ देने की अपील की।

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन के जांजो युवा खरवार क्लब के द्वारा किया गया था। मैच जांजो और खतांग के टीमों के बीच खेला गया। जांजो की टीम एक गोल से मैच जीतने में सफल रही। कार्यक्रम के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर विनोद यादव, पंसस नरेश यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश यादव, लालू यादव, कर्मजीत सिंह, विनय सिंह, सतपाल सिंह, अरुण वर्मा, अमित गुप्ता, अमरेश मेहता, नंद किशोर सिंह, संजय सिंह, संतु सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुरजमल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!