राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीडीओ व सीओ का पदभार ग्रहण किया। पलामू के सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी रवि कुमार ने गुरुवार को हरिहरगंज के बीडीओ का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने पदभार सौंपा। वही निवर्तमान बीडीओ ने नए बीडीओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि प्रखंड में स्वच्छ और निष्पक्ष प्रशासनिक सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। वही अंचल पदाधिकारी तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कामेश्वर बेदिया ने पदभार ग्रहण किया। वही पदभार ग्रहण के बाद कामेश्वर बेदिया ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की।
