नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत नावाडीहकला स्थित आरसीआईटी कॉलेज के सभागार में गुरुवार को भाजयुमो का नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में विश्रामपुर विस क्षेत्र के सभी नौ मंडलों के बड़ी संख्या में भाजयुमो नेता कार्यकर्ता और नव मतदाता शामिल हुए। सम्मेलन का उदघाटन पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। नमो नवमतदाता सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेस के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने 18 से 23 साल के नवमतदाताओं को कई टिप्स दिए। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है। इस नव मतदाता सम्मेलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, भाजयुमो जिला प्रभारी मुन्ना तिवारी, विस प्रभारी आशुतोष सिंह चेरो, विस संयोजक विपुल कुमार गुप्ता, भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज चौधरी, गोपाल सोनी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डॉ अमरेश तिवारी, उपेंद्र तिवारी, सच्चितानंद मेहता सहित बड़ी संख्या पार्टीजन और नवमतदाता मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor