Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, एक दर्जन से अधिक बाराती हुए घायल, दो की हालत गंभीर

पलामू : अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, एक दर्जन से अधिक बाराती हुए घायल, दो की हालत गंभीर

पलामू डेस्क : जिले में बारातियों से भरी बस के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है। जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी बस के पलटने के उसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर है। हादसा हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव के पास नागबाबा स्थान के पास शुक्रवार की सुबह में हुआ है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बारातियों को लेकर एक बस पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव से गुजर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर अफर-तफरी मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी तथा बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने सभी घायलों को बस से निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हैदरनगर में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!