Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अब 28 नवंबर को लगेगा पंचायतों में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शिविर

पलामू : अब 28 नवंबर को लगेगा पंचायतों में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शिविर

पलामू डेस्क : “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन अब 28 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस दिन पलामू जिले के 21 प्रखंडों के 21 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 एवं 23 के लिए गांधी उद्यान में भी शिविर 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में 29 नवंबर 2023 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 2 के लिए बाबा बीर कुंवर स्थल, भगवान टोला, मदनपुर में 25 नवंबर 2023 को ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
28 नवंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों के इन पंचायतों में आयोजित होगा शिविर
मोहम्मदगंज प्रखंड के रामबांध मुख्यालय, हैदरनगर प्रखंड के खरगड़ा, हुसैनाबाद के देवरी कला, पिपरा के तेंदुई पंचायत मुख्यालय, हरिहरगंज के सेमरवार पंचायत मुख्यालय, नौडीहा बाजार के विषुणपुर, छतरपुर के काला पहाड़, पांडु के डाला कला, उंटारी रोड के लहर बंजारी पंचायत मुख्यालय, विश्रामपुर के बधमनवा पंचायत मुख्यालय, नावा बाजार के कुंभी कला पंचायत मुख्यालय, पंडवा के मझीगांव पंचायत मुख्यालय, चैनपुर के खुरा कला, रामगढ़ के रामगढ़ पंचायत मुख्यालय, सदर मेदिनीनगर के रजवाडीह, पाटन के सेमरी, मनातू के चक पंचायत मुख्यालय, तरहसी के टरिया, नीलांबर-पीतांबरपुर के पुरनाडीह, सतबरवा के पोंची, पांकी के आसेहार पंचायत में शिविर का आयोजन 28 नवंबर को किया जाएगा।
नगर निगम के वार्ड 21 एवं 23 के लिए 28 नवंबर को आयोजित होगा शिविर
मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 एवं वार्ड नंबर 23 के लिए गांधी उद्यान में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर 2023 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पीएम स्व निधि योजना, स्वयं सहायता समुह निर्माण, फुटपाथ विक्रेताओं का स्मार्ट आईडी कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य का निष्पादन कर लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं होल्डिंग टैक्स, पानी कनेक्शन, टैक्स एवं ट्रेड लाईसेंस से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्य, राशन से संबंधित समस्या, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, लाभ देने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा।‌ इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने का कार्य संपादित किया जाएगा। वहीं शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा। गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को जागरूक किया जाएगा।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!