Home » झारखंड » पलामू » पलामू : आठ वर्ष के बच्चे का शव कुआंं से बरामद, हत्या की आशंका

पलामू : आठ वर्ष के बच्चे का शव कुआंं से बरामद, हत्या की आशंका

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव में स्थित एक जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े कुआंं से बच्चे का शव बरामद किया गया है। इसकी पहचान लंगुराही गांव निवासी नंदकेश्वर भुईयां के 08 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हुसैनाबाद भेज दिया।

क्या है मामला

मृतक के परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम पड़ोस में ही रहनेवाले पिपरा घाघरा गांव निवासी युगेश भुईयां का पुत्र 22 वर्षीय संदीप भुईयां बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में आसपास के लोगों ने कुआं में कुछ गिरने की आवाज सुनाई देने की बात कही। ग्रामीणों ने पंप के सहारे रात्रि में ही कुआं के पानी को सूखाया। घंटों मशक्कत के बाद गुरुवार के अहले सुबह शव निकाला गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे को साथ ले गये युवक की जमकर पिटाई की। सूचना के बाद एसआई अनूप कुमार, निरंजन कुमार, एएसआई संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार दास मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया।

क्या कहा है थाना प्रभारी का

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बावजूद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है ।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!