पलामू डेस्क : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बुधवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर विकासशील भारत संकल्प यात्रा’ को रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि इस रथ के माध्यम से जिले के सभी पंचायतों में सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.। उन्होंने कहा कि इस वाहन का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना और उनके बीच सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता का प्रसार करना तथा उन्हें लाभान्वित करना है। इसके अलावे पंचायतों में अन्य कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
Author: Shahid Alam
Editor