Home » झारखंड » राँची » पलामू : डिजिटल पंचायत योजना शुरू, पंचायतों में नियुक्त होंगे पंचायत हेल्प डेस्क मैनेजर

पलामू : डिजिटल पंचायत योजना शुरू, पंचायतों में नियुक्त होंगे पंचायत हेल्प डेस्क मैनेजर

पलामू डेस्क : राज्य के सभी पंचायतों में डिजिटल पंचायत योजना शुरू हो गई है। पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। इसके सफल संचालन के लिए प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक और अधिकतम दो हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पंचायती राज़ विभाग के निदेशक निशा उरांव ने पत्र जारी कर दिया है।

हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति के लिए क्या है दिशा-निर्देश

पंचायती राज विभाग की निदेशक निशा उरांव के पत्र में हेल्प डेस्क मैनेजर के नियुक्ति के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक और अधिकतम दो हेल्प डेस्क मैनेजरों की नियुक्ति की जाएगी। अनुसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही हम इनकी नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। वही जिस पंचायत में दो हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति होनी है, वहां कम से कम एक महिला को नियुक्त किया जाएगा। पंचायत हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का मैट्रिक पास होना जरुरी है। वहीं उम्मीदवार की उम्र 25 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हेल्प डेस्क मैनेजर को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह ₹1500 का भुगतान किया जाएगा

क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया

हेल्प डेस्क मैनेजर की नियुक्ति की जवाबदेही पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव को दी गई है। उम्मीदवार पंचायत सचिव के पास अपना आवेदन जमा करेंगे। पंचायत सचिव प्राप्त आवेदनों में से चार उम्मीदवारों को अनुशासित करके जिला पंचायती राज़ पदाधिकारी को भेजेंगे। जिला पंचायती राज़ पदाधिकारी पंचायत सचिव द्वारा भेजे गए चार उम्मीदवारों में से अधिकतम दो उम्मीदवारों का चयन हेल्प डेस्क मैनेजर के रूप करेंगे। चयनित हेल्प डेस्क मैनेजर पंचायत के मुखिया के मातहत काम करेंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!