Home » झारखंड » पलामू » पलामू : जिला परिषद सदस्यों ने किया मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान, जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

पलामू : जिला परिषद सदस्यों ने किया मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के बहिष्कार का ऐलान, जिला प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

पलामू डेस्क : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत जिले का तमाम जिला परिषद सदस्यों ने आगामी 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू में होनेवाले कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 31 अक्टूबर को पलामू में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन की मनमानी के कारण जिले के तमाम जिला परिषद सदस्य इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी नहीं बन पाएंगे। जिला परिषद अध्यक्ष प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पलामू जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण पत्र छपवाया गया है और जारी किया गया है। उक्त आमंत्रण पत्र में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम अंकित नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पंचायती राज के सर्वोच्च संस्था की अवहेलना की गई है। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंचायती राज के प्रतिनिधि की अनदेखी किए जाने का पलामू जिला परिषद परिवार निंदा करता है और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेगा। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में स्वयं संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है। मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, फजायल अहमद, विजय कुमार सहित कई जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!