पलामू डेस्क : जिले के चर्चित नमिता देवी हत्याकांड का पलामू पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या की वजह मृतका नमिता देवी के बेटे का अपराधियों के साथ विवाद होना बताया गया है। इस आशय की जानकारी जिले के एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उल्लेखनीय हैं कि गत् 7 फरवरी 2024 को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के व्यस्तम चौराहे सदीक मंजिल चौक पर स्थित मुकेश भोजनालय नामक होटल में घुसकर अपराधियों ने नमिता देवी नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मृतका के बेटे विक्की पासवान ने पुराने विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए छह लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया था।
हत्याकांड में संलिप्त चार अपराधी गिरफ्तार, तीन हथियार हुआ बरामद
एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि 7 फरवरी को नमिता देवी हत्याकांड के अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। नमिता देवी हत्याकांड में अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता सामने आने के बाद विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र निवासी भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडेय, रितेश कुमार उर्फ मामा, महताब खान व बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन मोबाइल फ़ोन तथा बाइक जब्त किया गया है।
बेटे से हुआ था विवाद, मां की कर दी हत्या
एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपी महताब खान का मृतका नमिता देवी के बेटे ऋतिक से किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें उनके बीच बहस भी हुआ था। विवाद के बाद महताब खान ने हत्या की साजिश रचा और योजना अनुसार भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडेय, रितेश कुमार उर्फ मामा और महताब खान नमिता देवी की दुकान के पास पहुंचे। भास्कर और रितेश ने नमिता देवी के दुकान में जाकर उसे गोली मारी, जबकि महताब खान दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा था।
हत्या को अंजाम देने के बाद गढ़वा भागे थे अपराधी
एसपी ने बताया कि नमिता देवी को गोली मारने के बाद भास्कर, रितेश व महताब खान शाहपुर की ओर बाइक से भाग गए। योजना के अनुसार वहां बबलू कुमार नामक व्यक्ति के कार से वे लोग गढ़वा इलाके में भाग कर छुपे हुए थे, जिसे विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने हथियार को चैनपुर थाना क्षेत्र में छिपा दिया था। विशेष छापेमारी टीम में टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, एसआई नितिन कुमार पोद्दार, एएसआई रेवा शंकर राणा, नबी अंसारी सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor