Home » झारखंड » पलामू » पलामू : शादी का झांसा देकर चार बच्चों का पिता करता रहा यौन शौषण, पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पलामू : शादी का झांसा देकर चार बच्चों का पिता करता रहा यौन शौषण, पीड़िता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपूर अनुमंडल क्षेत्र के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती के साथ चार बच्चों का पिता द्वारा शादी का झांसा देकर और डरा धमका कर पिछले दो वर्षों से यौन शोषण करते रहने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में नामुदाग निवासी रंजन कुमार और उसकी पत्नी सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित युवती ने बताया की वर्ष-2022 में शादी का झांसा देकर रंजन ने पहली बार उसका यौन शोषण किया था। इसके बाद पीड़िता कहीं भी जाती वह उसके पीछे आकर जान देने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करता रहा।

गर्भपात का दबाव बना कर आरोपी ने किया था पीड़िता की पिटाई 

पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती हो गई तो रंजन से शादी करने को कहा। गर्भवती होने और शादी की बात सुनकर उसने पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने जबरन गर्भपात कराने के लिए उसे दवा भी लाकर दिया और पीड़िता द्वारा दवा खाने से इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

आरोपी की पत्नी व अन्य परिजनों ने भी गर्भपात का बनाया दबाव 

पीड़िता ने बताया कि गत् 18 मार्च को आरोपी रंजन के छोटे भाई भीमराज की शादी थी। शादी में बुलाने पर पीड़िता भी गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी समारोह के नाम पर पीड़िता को अपने घर बुला कर आरोपी रंजन की पत्नी बबली देवी, बहन प्रिया कुमारी, आशा कुमारी, गुड्डी कुमारी, भाई अक्षय कुमार, भीमराज कुमार, पिता बलदेव साव, मां लकेश्वरी देवी, चाचा ओमप्रकाश साव, किरण देवी गर्भपात का दबाव बनाने लगे। जब पीड़िता ने उस सबकी बात नहीं मानी तो उन लोगों ने पीड़िता  की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही इस बाबत किसी को कुछ बताने पर जान मरने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। गर्भावस्था में अत्यधिक मारपीट के कारण पीड़िता अचेत हो गई।

पिता ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी किसी तरह उसके पिता को हुई। पिता ने आरोपी रंजन के घर के पास से पीड़िता को लाकर इलाज के लिए छत्तरपूर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने बताया कि इस मामले को गांव वालों ने पंचायत कर मामले का निपटारा करने का आश्वासन दिया था, जिस कारण थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ। जब रंजन और उसके परिजन पंचायत में नहीं आए और उसके परिजन ने उसे भगा दिया। थक हार कर उसने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर कारवाई की गुहार लगाई है।

क्या कहना है पुलिस का

इस संबंध में महिला थाना में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर रंजन सहित उसके परिवार के नौ लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!