राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी सीएचसी के समीप शुक्रवार की शाम एनएच-98 पर एक ही दिशा में जा रही दो बाइकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक चालक घायल हो गए। इनका इलाज सीएचसी में किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेलोदर पहाड़ीतर निवासी विक्की शर्मा अपने बाइक से घर जा रहा था। जबकि बिहार अंबा थाना के करमडीह गांव निवासी भीम कुमार एक रिश्तेदार के यहां बांसों गांव जा रहा था। तभी उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा के कारण असंतुलित होकर दोनों बाइक आपस में टकरा गई। इस घटना में विक्की शर्मा का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया तथा उसे सिर में गंभीर चोट आई है। जबकि भीम कुमार का चेहरे में चोट आई है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी विक्की कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोग हाईवा के गति पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर कुछ देर तक आवागमन बाधित रखा। घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास घटना स्थल पर जाकर छानबीन किया।
Author: Shahid Alam
Editor