Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पूर्व मंत्री सह विधायक ने किया फेकनडीह-बीमोड़ सड़क के मरम्मती कार्य का शिलान्यास

पलामू : पूर्व मंत्री सह विधायक ने किया फेकनडीह-बीमोड़ सड़क के मरम्मती कार्य का शिलान्यास

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के उटारी रोड प्रखंड अंर्तगत फेकनडीह से बीमोड़ तक लगभग 14 किमी पथ मरम्मती कार्य का शिलान्यास रविवार को पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया। शिलापट्ट का अनावरण के पश्चात नारियल फोड़कर शिलान्यास औपचारिकता पूरी की गई। प्रारंभ में विधायक चंद्रवंशी ने फेकनडीह मोड़ पर लगे बाबू वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह संबंधित करते हुए चंद्रवंशी ने कहा कि अच्छी सड़क ही विकास की असली पैमाना है। इस सड़क का निर्माण व पक्कीकरण वर्ष-2014 में किया गया था। उन्होंने ग्रामीणों पर सड़क मरम्मती कार्य को गुणवत्ता पूर्ण होने की जिम्मेवारी सौंपी। कमजोर कार्य किए जाने पर इसकी सूचना उन्हें देने का आग्रह किए। उन्होंने संवेदक को गुणवतापूर्ण सड़क निर्माण की हिदायत दी। हालांकि पांच दिन पूर्व से ही विभाग के द्वारा स्वीकृत कंस्ट्रक्शन कंपनी मां छिन्नमस्तिके कंस्ट्रक्शन के द्वारा नौ करोड़ की लागत से होने वाली सड़क मरम्मती, मजबूतीकरण और कालीकरण कार्य जारी है। विधायक ने अपने कार्यकाल में उटारी रोड प्रखंड में किए गए विकास कार्यों का संक्षिप्त लेखा-जोखा बताया। शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर व संचालन विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने किया। मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, महामंत्री सुनील तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा सिंह, रघुवीर चंद्रवंशी, उपप्रमुख खोखन राम, राजाराम मेहता, अगस्त तिवारी, डॉ योगी सिंह, पूर्व प्रमुख रामसेवक पासवान सहित सैंकड़ों इलाकाई ग्रामीण इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!