नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रेल विभाग की अदूरदर्शिता के कारण आए दिन बरवाडीह-गढ़वा रेलखंड पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वहीं लालगढ़ और इसे सटे पंजरीकला में वर्षो के संघर्ष के बाद अंतोगत्वा रेल अंडर पास निर्माण की मिली स्वीकृति पर अबतक शुरुआती कार्य भी नहीं किए जाने से मजबूरी में लोग दुपहिया और छोटे वाहन को अनिधिकृत तरीके से इस इलाके में लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन को रेल लाइन पार कराने को विवश हो रहे हैं। शुक्रवार को इसी रेल लाइन पर बाड़ी दुर्घटना होते-होते बची है। इस रेलखंड पर लालगढ़ हॉल्ट के समीप से दो युवक दोपहर में एक बाइक से रेल लाइन को पार कर रहा था। अचानक डाउन लाइन पर तेज गति से मालगाड़ी आ गई। ऐसे में बाइक चालक और पीछे बैठे युवक बाइक छोड़कर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं मालगाड़ी के ड्राइवर ने दूर से मजरा भांपकर सूझबूझ से ब्रेक लगाकर काबू में करने की कोशिश की। लेकिन फिर भी मालगाड़ी की टक्कर डाउन लाइन पर पड़े बाइक से हो गई। मालगाड़ी के टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हॉल्ट होने से और वहां कोई रेलकर्मी के नहीं होने के कारण रेल पुलिस गढ़वा रोड ने दूरभाष पर इसके बारे में बताने में अनभिज्ञता जताई है। इधर बाइक सेवरा निवासी राजेन्द्र शर्मा के पुत्र गुड्डू का बताया जा रहा है। वह बाइक खुद ही चला रहा था।
Author: Shahid Alam
Editor