गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रीन कार्ड राशन योजना पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। आठ माह से गरीब राशन के इंतजार में हैं। बीते नवंबर में गरीबों को अप्रैल माह का राशन मिला है। छत्तरपुर प्रखंड के 1691 और नौडीहा बाजार प्रखंड के 1031 ग्रीन कार्डधारी गरीब परिवार के लोग सरकारी अनाज नहीं मिलने से परेशान हैं। आठ महीने से उन्हें सरकारी अनाज नहीं मिल रहा। जनवितरण प्रणाली के दुकानों का चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं, लेकिन हर बार दुकानदारों से एक ही जवाब मिल रहा। एसएफसी गोदाम से ग्रीन राशन कार्ड धारकों के लिए अनाज ही नहीं मिल रहा है। इसके बाद वह हार कर घर लौट जा रहे हैं। विभागीय पदाधिकारी का भी कहना है कि राज्य स्तर से ही ग्रीन कार्डधारियों के लिए आवंटन नहीं मिल रहा है। इस कारण लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रीन राशन कार्डधारियों के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो चावल ही मिलता है। वहीं आपूर्ति विभाग के पूरे सिस्टम में लूट मचा हुआ है। सबके सब गरीब का चावल लूटने में बेचैन हैं।

Author: Shahid Alam
Editor