Home » झारखंड » पलामू » पलामू : तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, दादी-पोता की दर्दनाक मौत

पलामू : तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, दादी-पोता की दर्दनाक मौत

पलामू डेस्क : जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में दादी व पोता की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है। मृतकों की पहचान छत्तरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा निवासी सुनील सिंह की मां एतवरिया कुंवर तथा बेटा गौतम कुमार के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रूदवा के निवासी सुनील सिंह अपनी मां एतवरिया कुंवर तथा बेटा गौतम कुमार के साथ नेशनल हाईवे-98 पर जा रहे थे। इसी क्रम में गांव के ही समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले कर रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में सुनील सिंह के बेटे गौतम कुमार (05 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुद सुनील सिंह व उनकी मां एतवरिया कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत छत्तरपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल सुनील सुनील सिंह व उनकी मां को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा। स्थानीय अस्पताल से दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था। परंतु रिम्स ले जाने के क्रम में सुनील सिंह की मां एतवरिया कुंवर की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त 

हादसे को लेकर छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जिस ट्रक से हादसा हुआ है, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रतार कारवाई कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!