राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द स्थित मध्य विद्यालय के समीप एनएच-98 पर एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक (जेएच 03 एजी-6130) को टक्कर मार दी। घटना सोमवार रात करीब 9:00 बजे की है। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों के सिर में गंभीर चोट लागि है और सिर फट गया है। उन्हें बेहोशी के हालात में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार छतरपुर की ओर से आ रहे थे। तभी उक्त स्थान पर हाइवा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि चूंकि दोनों हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए थे। ऐसे में दोनों घायलों के नाम पता की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक से मिले कागजात पर अखिलेश भुइंया, खजूरी टंडवा दर्ज है। वही हाइवा व बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor