Home » झारखंड » पलामू » पलामू : शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, घर में रखा सारा सामान जलकर राख, भुक्तभोगी ने की मुआवजे की मांग

पलामू : शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, घर में रखा सारा सामान जलकर राख, भुक्तभोगी ने की मुआवजे की मांग

पलामू डेस्क : जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग लगने से घर का एक हिस्सा व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना बुधवार देर रात की है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी सियावती देवी ने बताया कि बुधवार की रात में शॉर्ट-सर्किट से अचानक घर में आग लग गई। उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। हमने आग बुझाने की काफी कोशिश की। लेकिन जब तक आग बुझा पाते तब तक घर में रखा कपड़ा, चौकी, नगद रुपया समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी ने पड़वा बीडीओ से इस संबंध में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भाकपा माले नेता सह इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने भी प्रखंड के बीडीओ से भुक्तभोगी परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!