Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, बेटियों को रात में ही अपनी बहन के घर पहुंचा कर हुआ फरार

पलामू : पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, बेटियों को रात में ही अपनी बहन के घर पहुंचा कर हुआ फरार

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के ढाब कला ग्राम निवासी श्याम किशुन चौधरी ने मंगलवार की रात अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुनम देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने शव को घर में बंद कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अपने दो बेटियों को रात में ही हुसैनाबाद के चनकार स्थित अपनी बहन के यहां पहुंचा दिया। घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, एस आई निर्भय कुमार, निरंजन कुमार,नितिश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आकर पूछताछ की। वहीं शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

शराब पीकर पत्नी को करता था प्रताड़ित 

परिजनों के अनुसार घटना की जानकारी तब हुई जब आरोपी की बहन ने बुधवार की सुबह करीब 10 बजे आरोपी के बड़े भाई बालकिशुन चौधरी के घर फोन कर श्यामकिशुन द्वारा रात में बच्चों को पहुंचाकर भाग जाने की बात बताई। किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी के कमरा का ताला तोड़ कर शव को बरामद किया। मृतका का पुत्र बिट्टू कुमार दाउदनगर स्थित होस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। मृतका की बड़ी गोतनी आरती देवी ने बताया कि श्यामकिशुन चौधरी को शराब पीने का लत है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। वहीं मृतका की भाभी पूनम देवी ने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर कुछ दिन पहले मृतका दाउदनगर स्थित अपने मायके आई थी। गत् रविवार को ही श्यामकिशुन दुबारा मारपीट नहीं करने का विश्वास दिलाकर अपनी पत्नी को मायके से लाया था। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया गला दबा कर हत्या किया जाना प्रतित होता है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!