Home » झारखंड » पलामू » पलामू : श्रद्धालुओं को भक्ति विभोर कर रहा है रासलीला का मंचन

पलामू : श्रद्धालुओं को भक्ति विभोर कर रहा है रासलीला का मंचन

नरेंद्र सिंह, बिश्रामपुर : प्रखंड के भंडार ग्राम स्थित बालिका उच्च विद्यालय परिसर में दुर्गा पूजा समिति भंडार के तत्वाधान में आयोजित नवरात्र और दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं वृदांवन से आई हुई रासलीला मंडली के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की अदभुत बाललीला में आए कलाकार एक से बढ़कर एक मनोहारी दृश्य के मंचन से देर रात तक दर्शक को बांधे रखे हुए हैं। 25 वर्षों से आदर्श पंचायत भंडार में दुर्गा पूजा का भव्य रूप से आयोजन होते आ रहा है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा सप्तशती पाठ का आचार्य राजन पंडित और यजमान की भूमिका में योगेंद्र पाण्डेय हैं।। वहीं आचार्य नरेंद्र पाण्डेय के साथ उनकी पुजारी मंडली के द्वारा नवाहपरायन पाठ जारी हैं। धार्मिक आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए नवनीत पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, छोटू पाण्डेय, बिटू पाण्डेय, रितेश कुमार पाण्डेय, दिवाकर पांडेय, चुनमुन पाण्डेय, रोहित कुमार, गोलू कुमार पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, ध्रुवल पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सज्जन पाण्डेय, प्रियांशू, आकाश, जितेंद्र, छोटे, राधे, राहुल, कौशल, सुजीत, रामजी आदि के द्वारा लगातार प्रयास जारी है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!