गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर पत्रकार एकादश बनाम प्रशासन एकादश टीम के बीच क्रिकेट फैंसी मैच हाई स्कूल के मैदान में खेला गया। खेले गए इस मैच में पत्रकार एकादश टीम 5 विकेट से विजयी रही। प्रशासन एकादश टीम के कप्तान एसडीओ हीरा कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रशासन एकादश टीम ने कप्तान एसडीओ हीरा कुमार के नेतृत्व में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार असगर हुसैन के नेतृत्व में पत्रकार एकादश टीम ने 15 ओवर व दूसरे गेंद पर 5 विकेट खोकर 179 रन बना कर विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच पत्रकार एकादश टीम के रफीक को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका चंदन सिन्हा व आकाश कुमार ने निभाया। वहीं कॉमेंटेटर पंचम कुमार व स्कोरर विकास कुमार यादव रहे। मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ हीरा कुमार व एलआरडीसी विजय केरकेटा द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
Author: Shahid Alam
Editor