पलामू डेस्क : जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के सेहरा व बोहिता गांव के बीच गुरुवार को सड़क के किनारे एक नवजात बच्ची बरामद की गई है। उसे सड़क के किनारे महुआ के पेड़ नीचे लावारिस हालत में कंबल में लपेट कर झोला में डाल कर रह दिया गया था। जब स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और झोला में झांका तो बच्ची क झोले में देख कर लोग दाङ रह गए। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई। बच्ची मिलने की बाद सुन कर सेहरा गांव निवासी नि:संतान दंपति कृष्णा साह व उसकी पत्नी चिंता देवी मौके पर पहुंचे व बच्ची को उठाकर सेहरा स्थित पीएचसी पहुंचाया, जहां बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं नि:संतान दंपति ने बच्ची को अपना लिया है। नि:संतान दंपति ने कहा कि बच्ची को मां सरस्वती का रूप समझकर हम उसे अपने पास रख रहे हैं। वही बोहिता पंचायत की मुखिया कलावती देवी ने बताया कि नवजात शिशु का हेल्थ चेकअप सेहरा स्थित पीएचसी में कराया गया है। बच्ची पूरी तरह से सवस्थ है।
Author: Shahid Alam
Editor