पलामू डेस्क : जिले से एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। मामला हैदरनगर थाना क्षेत्र का है। हैदरनगर थाना क्षेत्र निवासी राहुल सिंह पत्नी की गीतांजलि देवी (25 वर्ष) की मौत शुक्रवार की रात कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाने से हो गई। हालांकि मायके पक्ष में ने पति व सास पर विवाहिता को जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हैदरनगर थाना क्षेत्र निवासी राहुल सिंह पत्नी गीतांजली देवी को कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाने के बाद शुक्रवार की रात में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया था। लेकिन परिजन उसे लेकर एमएमसीएच, मेदिनीनगर लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने जांच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया।
मायके पक्ष ने लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
विवाहिता की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतका गीतांजलि देवी का भाई लवकुश सिंह एमएमसीएच, मेदिनीनगर पहुंचा तथा मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। अपने बयान में उसने अपनी बहन के पति व सास पर बहन को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक महिला के भाई लवकुश सिंह ने अपने बहनोई यानी मृतका के पति राहुल सिंह तथा सास उर्मिला देवी को नामजद आरोपी बनाते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
चार वर्ष पूर्व भी विवाहिता ने पति व सास के विरुद्ध दर्ज कराई थी शिकायत
मृतका के भाई लवकुश सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसकी बहन गीतांजलि देवी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हैदरनगर थाना क्षेत्र के रानीदेवा गांव निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र राहुल सिंह के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पति व सास दहेज नहीं लाने का ताना देते हुए गीतांजलि की पिटाई करते थे और उसे कई तरीकों से प्रताड़ित करते थे, जिसके बारे में गीतांजलि अपने मायके में बताती थी। वर्ष 2020 में भी हैदरनगर थाना में गीतांजली देवी ने आवेदन देकर पति व सास के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। वर्ष 2020 में गीतांजलि देवी ने पति व सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में सुलह-समझौते के बाद वह पति व ससुराल वालों के साथ रहने लगी थी। भाई लवकुश सिंह ने आरोप लगाया है कि मुझे 23 फरवरी 2024 को उसकी बहन गीतांजलि देवी को पति व सास ने जहर देकर मार डाला है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की छानबीन
घटना के संबंध में प्रोबेशनर डीएसपी सह हैदरनगर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि मृतका के भाई लवकुश सिंह के शहर थाना को दिये गए फर्द बयान के आधार पर हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मृतका के पति राहुल सिंह व सास उर्मिला देवी को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor