गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत हुटुकदाग गांव के समीप वन क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थरों का उत्खनन कर रहे जेसीबी को वन विभाग की टीम ने जब्त किया था। इस जेसीबी को वन विभाग के छत्तरपुर रेंज कार्यालय लाने की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरान जेसीबी मालिक व उनके सहयोगियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर जेसीबी को छुड़वा लिया और फरार हो गए। इस बाबत वनरक्षी कौशल कुमार दुबे ने छत्तरपुर थाना में जेसीबी मालिक विसुनदेव यादव ( ग्राम-बसडीहा) सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि छत्तरपुर पूर्वी वन क्षेत्र में हुटूकदाग गांव के पास जेसीबी से पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पाकर वनरक्षी प्रमोद प्रियदर्शी, अरुण कुमार सिंह, अजय साव व अन्य के साथ मौके पर पहुंच कर पाया कि जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी तस्वीर लेने के बाद जेसीबी जब्त कर वन विभाग कार्यालय लाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान जेसीबी मालिक विसुनदेव यादव और छह अज्ञात लोग वन विभाग की टीम पर हमला कर जेसीबी छुड़ा कर मंझौली गांव की ओर ले भागे। पूरी घटना की सूचना छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार को दी गई। तत्पश्चात एएसआई रमेश चंद हज्जाम दल बल सहित पहुंच कर छापामारी के दौरान जेसीबी को मंझौली गांव के समीप सुनसान जगह से बरामद कर लिया। परंतु जेसीबी के उपकरणों में छेड़छाड़ किए जाने के कारण उसे स्टार्ट कर छत्तरपुर नहीं लाया जा सका। फिर रात हो जाने के कारण पुलिस ने जेसीबी के टायर से हवा निकाल दी। ताकि कोई इसे रात में न ले जा सके। फिर सुबह पुलिस व वन विभाग की टीम वहां गई तो उस जगह से जेसीबी गायब पाया। छत्तरपुर पुलिस आरोपियों और जेसीबी को तलाश कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor