गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड के खोंढी पंचायत अंतर्गत चेगौना गांव में बुधवार को विधायक पुष्पा देवी ने पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार की उपस्थिति में जिला कल्याण मद से बनने वाले तीन कब्रिस्तान के चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास और विधायक निधि मद से बनने वाली चार पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। महिलाओं ने विधायक को फूलमाला पहना कर स्वागत किया। विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि लोगों की मांग पर कब्रिस्तान के चारो ओर चहारदीवारी निर्माण होने से कब्रिस्तान में सफाई रहेगी। अतिक्रमण की संभावना नहीं होगी और रख-रखाव अच्छा रहेगा। विधायक ने कहा कि छत्तरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाते हुए शिलान्यास किया जा रहा है। पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि भारत विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है। इसी सोच के साथ चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 4 से 11 फरवरी तक भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव व बूथ पर प्रवास करेंगे और भाजपा की गरीब कल्याण नीति रीति व केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति से सीधे जुड़े व उनकी समस्यायों को समझेगा। जिससे उसे हल करने में बहुत मदद मिलेगी। मौके पर जिला परिषद विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रजापति, भाजपा नेता जैनेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, कमलेश प्रसाद, सुरेश राम, उपमुखिया वकील अंसारी, इस्माइल अंसारी, दरोगा सिंह, मुनेश्वर राम, सुदामा चंद्रवंशी, रामरतन यादव, कामेश्वर पासवान, शिवनंदन यादव, प्रभावती देवी, सुमित्रा देवी, नसरुल्लाह अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor