Home » झारखंड » पलामू » पलामू सांसद ने दो योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

पलामू सांसद ने दो योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के दो स्थानों पर विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इनमें अररुआ कला वार्ड संख्या-11 समतवा टांड़ी से पैक्स गोदाम होते हुए न‌उआ बांध तक पटिया सहित नाली निर्माण तथा वार्ड संख्या-16 में ब्रह्मस्थान के पास दशगात्र शेड निर्माण कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बगैर भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन जायसवाल,अम्बुज सिंह, रामजी पासवान, अजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!