Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पांकी पुलिस ने अवैध कोयला लोड हाइवा किया जप्त, चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पलामू : पांकी पुलिस ने अवैध कोयला लोड हाइवा किया जप्त, चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पलामू डेस्क : जिले पांकी थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लोड एक हाइवा को जप्त किया है। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में प्रोबेशनर एसपी सह पांकी थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ से अवैध कोयला लेकर गुजर रहे हाइवा वाहन के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस की गश्ती टीम ने थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव से अवैध कोयला लोड हाइवा (WB 41 K-0257) को जब्त किया है। प्रोबेशनर एसपी सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि उक्त हाइवा पर 25 टन अवैध कोयला लोड था। उन्होंने बताया कि अवैध कोयला लेकर जा रहे हाइवा के चालक खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा निवासी एलेक्सिस डोडराई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!