Home » झारखंड » पलामू » पलामू : 22 जनवरी को प्रस्तावित धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर पांकी में हुई शांति समिति की बैठक

पलामू : 22 जनवरी को प्रस्तावित धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर पांकी में हुई शांति समिति की बैठक

पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मंदिरों व अन्य जगहों पर होने वाले धार्मिक आयोजनों के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पांकी अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह व पांकी थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह ने बैठक में मौजूद विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों से उनके यहां होने वाले धार्मिक आयोजन की जानकारी ली। बैठक में मौजूद प्रखंड के सगालीम, माड़न, सकलदीपा, आसेहार, ताल, ढुब, नुरू, पांकी पूर्वी, केकरगढ़ सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजन, शोभा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी। मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी आयोजन सद्भावपूर्ण माहौल में करें। जुलूस या शोभायात्रा के दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक गाना और नारे का प्रयोग न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के भ्रामक खबरों या अफवाहों से बचें। बैठक के दौरान थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में होना चाहिए। किसी तरह के असामाजिक तत्व या कार्य की सूचना तत्काल थाना को दें, ताकि समय पर कारवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि 21 व 22 जनवरी को शराब पीकर हुड़दंग मचानेवाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी तरह के सद्भावना खराब करने की कोशिश करनेवाले पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी।

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद

शांति समिति की इस बैठक में पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, मुखिया अनीता लोहरा, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रद्युम्न सिंह, सुनील प्रजापति, प्रेम प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य सुनील चौहान, श्यामनन्दन ओझा, प्रतिमा देवी, मिथलेश यादव, चांदनी देवी, उप मुखिया अनारिक राम, एकबाल अहमद, समाजसेवी रफीक अंसारी, हफिजुल्लाह अंसारी, ईश्वरी प्रसाद यादव, अरविन्द कुमार सिंह, लखन कुमार, नईम अंसारी, मारूफ अंसारी, श्रीराम जानकी मंदिर समिति, पांकी के सचिव उपेन्द्र गुप्ता, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन, पांकी के सदर अबुल हसन, सेक्रेटरी रमुज अंसारी, एजाज अहमद खान, हारून अंसारी, विजय सिंह, श्रवण कुमार सिंह, सादिक मंसूर, शत्रुघ्न सिंह, ज्ञानी सिंह, गोविंद लाल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!