राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 50 लीटर महुआ का निर्मित शराब, 150 किलोग्राम जावा महुआ, 48 बोतल बियर सहित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनाही में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर करीब 150 किग्रा जावा महुआ तथा 50 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया है। जबकि गुप्त सूचना के आधार पर थाना के ही ग्राम बूढ़रोंघा स्थित एकांत जगह पर खेत में बने घर में छापामारी किया गया। जहां से डीप फ्रिजर में अवैध रूप से रखे 36 बोतल किंग फिशर का बियर 650 एमएल, 8 केन वियर 500 एमएल व 4 आरएस 375 मिली अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया। इसके अलावा शनिवार को पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकटवा के पास पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध देशी शराब निर्माण का एक भट्ठी को ध्वस्त कर महुआ शराब बनाने हेतु रखे गए उपकरण, 6 ड्राम में रखा करीब 3 तीन क्विंटल जावा महुआ जब्त कर सभी को उसी जगह पर विनष्ट किया गया । जबकि पिपरा थाना अंतर्गत ग्राम बनाही में विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर करीब 100 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया । इस अभियान में थाना प्रभारी बिमल कुमार, एसआइ कुलेश्वर महतो, एएसआई अनिल नायक और पुलिस बल शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor