Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पुलिस ने अवैध देशी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पलामू : पुलिस ने अवैध देशी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के दरुआ निवासी कलीम अंसारी (23 वर्ष) व विश्रामपुर के गौरा गांव मिवासी चंदन विश्वकर्मा उर्फ बाबू लोहार (25 वर्ष) को अवैध हथियार रखने व बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शनिवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अंचल निरीक्षक रामाशीष पासवान व थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कलीम अंसारी अवैध देशी कट्टा लहराते रहता है और लोगों को डराता है तथा वह हथियार को बालू में छुपा कर रखता है। सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात छापेमारी की गई तो बालू में हथियार नहीं मिला। इसके बाद उसके घर को खुलवा कर तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान कलीम अंसारी घर से भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया तथा पकड़े जाने के उपरांत जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी कलीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि इस हथियार को उसने विश्रामपुर के गौरा निवासी चंदन विश्वकर्मा से पांच हजार रुपये में खरीदा है। इसके बाद पांडू पुलिस ने चंदन विश्वकर्मा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इधर पूछताछ के दौरान चंदन ने पुलिस को बताया कि पांडू के असनौलिया के एक व्यक्ति से उसने हथियार खरीदा था, जो हथियार बनाने और बेचने का काम करता है। पुलिस ने असनौलिया निवासी उक्त संदिग्ध व्यक्ति के घर भी छापामारी किया। परंतु उसके घर से हथियार बनाने का कोई औजार बरामद नहीं हुआ। हालांकि पुलिस उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रही है जो हथियार सफ्लाई करता है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि हथियार किस स्थान पर बनाया जाता है और उसका सप्लाई कैसे होता है। पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। गिरफ्तार दोनों युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शनिवार को उन्हें न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआई नीलेश कुमार सिंह, बलदेव सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!