राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहिया गांव के समीप योगिया पहाड़ के तलहटी में तीन अलग-अलग स्थानों पर चल रहे अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अभियान के नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अवैध भट्ठी से जमीन में गाड़ कर रखा गया 15 प्लास्टिक के ड्रम में करीब 8 क्विंटल जावा महुआ के साथ ही सैंकड़ों लीटर निर्मित शराब बरामद किया गया। जावा महुआ, निर्मित शराब एंव शराब बनाने के कई उपकरण को भी नष्ट कर दिया गया है। हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। चोरी-छिपे चल रहे अवैध शराब भट्ठी और धंधेबाजों के विरूद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में एएसआइ संजय कुमार सिंह, मनोज दास सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor