राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर गुरुवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी उद्गम स्थल कुंड समीप जंगल में चल रहे अवैध महुआ शराब की दो भट्टी को ध्वस्त किया गया ।वहीं अवैध शराब भट्टी से बरामद 3 क्विंटल जावा महुआ तथा 100 लीटर देसी महुआ शराब, 8 ड्राम एवं शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही नष्ट किया गया। हालांकि पुलिस को देख अवैध शराब के धंधे में शामिल कारोबारी भाग गए। छापेमारी दल में एसआइ नकुल शर्मा सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor