Home » झारखंड » पलामू » पलामू : हेरोइन की तस्करी के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता, 10 पुड़िया हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलामू : हेरोइन की तस्करी के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता, 10 पुड़िया हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलामू डेस्क : जिले के पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से एक बाइक व मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने पूरी कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस नाकेबंदी कर की है।  गिरफ्तार युवक का की पहचान जेलहात निवासी स्व. मदन साव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

कैसे हुई गिरफ़्तारी 

इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के टीओपी-1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि जेलहाता के समीप हरिनिवास के पीछे रहने वाला एक व्यक्ति गढ़वा से हेरोइन लेकर मेदिनीनगर आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड़मा ओवरब्रिज और समाहरणालय के पास तस्कर को पकड़ने के लिए एंबुश लगाया। इसी दौरान पुलिस ने देखा कि छ: मुहान चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल रेड़मा ओवरब्रिज की तरफ तेज गति से आ रहा है। टीओपी-1 प्रभारी उसे रोकने का इशारा करने ही वाले थे कि मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखकर कचहरी परिसर में घुस कर भागने का प्रयास किया। परंतु समाहरणालय के पास नाकेबंदी पर तैनात जवानों ने उसे सदर अनुमंडल कार्यालय के पास पकड़ लिया। पुलिस के पकड़ में आए व्यक्ति के पास नशीले पदार्थ होने की सूचना पर सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से 10 पुड़िया में 9.41 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने तस्कर के मोबाईल और पल्सर बाइक (जेएच 03 जेड-8854) को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने शहर थाना में कांड संख्या 469/23 दर्ज कर तस्कर को एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छापामारी दल में टीओपी-1 प्रभारी सअनि रेवा शंकर राणा, हवलदार विनोद कुमार यादव, आरक्षी संतन कुमार मेहता, राकेश कुमार सिंह, सारिक इरशाद, प्रफुल्ल कुमार सिंह तथा चालक संजीव कुमार शामिल थे। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!