राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले की हरिहरगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को मेन रोड स्थित विकास होटल में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर बरामद किया है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने छापेमारी कर ब्लैंडर, सिग्नेचर, डबल ब्लू, इंपेरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज सहित विभिन्न ब्रांड के करीब 300 बोतल अवैध शराब जब्त किया है। इनमें स्टर्लिंग रिजर्व बी7 750 मिली का 8 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 मिली का 6 बोतल, सिग्नेचर 750 मिली का 9 बोतल, डबल ब्लू 750 मिली का 3 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 375 मिली का 6 बोतल, इकोनिक व्हाइट 375 मिली 4 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 375 मिली 3 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 180 मिली 15 बोतल, इकोनिक व्हाइट 180 मिली 9 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 180 मिली बोतल, सिग्नेचर 180 मिली 5 बोतल, रायल स्टेज 180 मिली 5 बोतल, रायल चैलेंजर्स 180 मिली 4 बोतल, लेम्मे 180 मिली 8 बोतल, मैजिक मोमेंट 180 मिली 8 बोतल, मैजिक मोमेंट 180 मिली 7 बोतल तथा टनाका देशी शराब का 130 बोतल शामिल है। हालांकि होटल का मालिक पुलिस को देखकर फरार होने में सफल रहा। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी चंदन कुमार के अलावे एसआई सतीश कुमार गुप्ता, एएसआई संजय कुमार सिंह के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor