Home » झारखंड » पलामू » पलामू : बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर

पलामू : बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। एक ओर जहां तेलहन, दलहन की फसलों के साथ ही सब्जी की खेती को ओलावृष्टि के कारण क्षति हुआ है। वहीं ओलावृष्टि से कौवाखोह में करीब 20 एकड़ में लगे स्ट्राबेरी की खेती में किसानों को काफी नुक़सान उठाना पड़ा है। स्ट्राबेरी की खेती करनेवाले किसान मिथलेश मेहता, पिंटू मेहता, पंकज कुमार, शुभम मेहता, परमेश्वर कुमार आदि ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से स्ट्राबेरी की तैयार फल पौधे से टूटकर नीचे गिरकर खराब हो गए । पौधों को भी काफी नुक्सान हुआ है। बताया कि कृषि कार्य पर आश्रित रहनेवाले किसानों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। बड़ी संख्या में किसानों के खेतों में लगे फसल को नुक्सान हुआ है। किसानों ने सरकार से इसकी सुधि लेते हुए फसल बर्बादी का मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि संबंधित कृषक मित्रों से स्थल का निरीक्षण कर फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। जांचोपरांत आपदा के तहत किसानों के क्षतिपूर्ति को लेकर रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!