पलामू डेस्क : जिले के पाटन प्रखंड के सगुना में सगुना प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन प्रवीण पांडे की देखरेख में किया गया। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित कुमार, उपाध्यक्ष करण कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सौरव पांडे, उप कोषाध्यक्ष आजाद अहमद, उप सचिव निशात अहमद के द्वारा मैच का सफल आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 16 टीम में भाग लेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झारखंड सरकार राधा कृष्ण किशोर, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, पाटन पश्चिम के जिला परिषद सदस्य जयशंकर प्रसाद सिंह उर्फ संग्राम सिंह व प्रखंड प्रमुख शोभा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया गया। जबकि साकन पीढ़ी एवं बगईया के बीच मैच खेला गया। पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहने की कला को सिखलाता है। जबकि बिट्टू पाठक ने कहा कि खेल से लोगों का करियर बदलता है। आज के समय में खेल से लोग अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने चाहिए। जबकि संग्राम सिंह ने कहा कि खेल से लोगों का बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है ।मौके पर शमीम अहमद राईन, एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अशोक पासवान, पूर्व मुखिया अखिलेश पांडे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुस्तकीम अंसारी, पंचायत समिति सदस्य समरून बीबी, राजीव रंजन उपाध्याय, इमामुद्दीन, रविंद्र, दशरथ, प्रभात, आरजू,अभिषेक, पठान, रंजन, सूरज सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor