नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड सहित जिले के चयनित स्कूली जूडो खिलाड़ी आगामी 25 से 27 नवंबर 2023 से आगरा में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप यूथ जूडो खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने विश्रामपुर के जुडो के राष्ट्रीय कोच डॉ अज्जो सिद्दीकी के साथ गई स्टेट गोल्ड विनर स्कूली जुडो खिलाड़ी मुन्नी कुमारी और संजीवनी कुमारी को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चैंपियन बनने की शुभकामनाएं दी। बता दें कि राष्ट्रीय कोच अज्ज़ो सिद्दीकी के नेतृत्व में विश्रामपुर के स्टेट गोल्ड विनर 11 खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप के आगरा में होनेवाले मुकाबले में भाग लेंगे। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने सभी नेशनल जुडो चैंपियनशिप के लिए भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी प्रतिस्पर्धी को जुडो ड्रेस और खेल किट मुहैया कराने का आश्वासन दिए।

Author: Shahid Alam
Editor