गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-98 बाईपास पर उदयगढ़ मोड़ के समीप सवारियों को लेकर जा रहे एक ऑटो को विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। हादसे में ऑटो सवार 10 लोग घायल हो गए। ऑटो सवार सुनील राम ने बताया कि सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और शादी समारोह में शामिल होने गोसाईडीह (पीपरा) गांव गए थे। वहां से बुधवार को लौट रहे थे। इसी दौरान छत्तरपुर बाईपास पर सामने से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। घायलों में रुदवा गांव निवासी तेतरी देवी (25 वर्ष) व सुनील भुईयां (30 वर्ष), लकड़ाही निवासी काजल कुमारी (16 वर्ष), पड़वा थाना क्षेत्र के छिछौरी निवासी आरती देवी (20 वर्ष) व प्रकाश राम (25 वर्ष) तथा चिरु गांव निवासी रानी देवी (20 वर्ष), सुमन कुमारी (16 वर्ष), विशेश्वर राम की पुत्री आरती कुमारी (03 वर्ष), हिम्मतलाल की पुत्री सपना कुमारी (02 वर्ष) व ऑटो चालक विशेश्वर राम शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां तेतरी देवी, आरती देवी, सुनील राम, काजल कुमारी, रानी देवी व आरती कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: Shahid Alam
Editor