राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसे लेकर शुक्रवार को छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार तथा एसडीपीओ नौशाद आलम ने थाना के सभी पर स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया वहीं आने जाने वाले वाहनों की एंट्री बुक जांच किया । उन्होंने बिहार राज्य की ओर से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। बाद में अधिकारियों ने राजकीय सीता उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगत तेंदुआ तथा अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय कौआखोह मतदान केंद्रों पर जाकर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर बीडीओ सह सीओ कुमार अरविंद बेदिया, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, बीएओ ब्रजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor