राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर चोरी करने तथा एक गोदाम का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जबकि चोर भगत्त तेंदुआ गांव के सटे कटैया स्थित नहर पर अनुज विश्वकर्मा के घर में घुस कर चोरी करने में सफल रहे। इस संबंध में पीड़ित महिला चंपा देवी पति अनुज विश्वकर्मा ने शनिवार को थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा नाक का लौंग सहित 25 हजार रुपये नगद चोरी करने की बात कही गई है। वहीं देवंती देवी पति सनोज विश्वकर्मा और लक्ष्मण प्रजापति के घर में घुस कर कुछ नहीं मिलने पर चोरों ने बक्सा पेटी निकाल कर घर से कुछ दूरी पर गेहूं के खेत में फेंक दिया। इसके अलावा भगत तेंदुआ एनएच-98 किनारे स्थित सीधेश्वर साव के गोदाम का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने बताया कि घटनास्थल का जांच किया गया है। चंपा देवी ने चोरी के संबंध में लिखित शिकायत की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor