पलामू डेस्क : पांकी थाना पुलिस ने एनजीटी के रोक के बावजूद अवैध रूप से बालू का परिवहन करनेवालों के विरुद्ध कारवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से बालू का उत्खनन व परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर के जब्त किया है। पुलिस ने अग्रतर कारवाई करते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर पांकी थाना क्षेत्र के नवडीहा निवासी ललन बैठा को गिरफ्तार के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि बालू के उत्खनन व परिवहन पर एनजीटी की रोक है। इसके बावजूद बालू के अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव से बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। इस संबंध में पांकी थाना में वाहन मालिक तथा चालक के विरुद्ध कांड संख्या-117/24 दर्ज करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार के जेल भेज गया है।
Author: Shahid Alam
Editor