Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रैक्टर, छड़ व सीमेंट लेकर आ रहे चाचा-भतीजा की मौत

पलामू : अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रैक्टर, छड़ व सीमेंट लेकर आ रहे चाचा-भतीजा की मौत

पलामू डेस्क : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई है। घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा मोड़ के पास की है। मृतक चाचा-भतीजा छत्तीसगढ़ से ट्रैक्टर से छड़ व सीमेंट लेकर पलामू स्थित अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान बलथरवा मोड़ के पास ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी पर शिक्षक विजय कुमार सिंह के घर की दहलई होनेवाली थी। वे अपने बेटे रामलखन सिंह व भतीजे पप्पू सिंह के साथ छड़ व सीमेंट लाने छत्तीसगढ़ गए थे। छत्तीसगढ़ से छड़ व सीमेंट खरीद कर वे ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के बलथरवा मोड़ के पास सीमेंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

पप्पू सिंह मौके पर ही हो गई मौत

हादसे में विजय कुमार सिंह के भतीजे पप्पू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुद विजय कुमार सिंह व रामलखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को देते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेजा। बाद में इलाज के क्रम में विजय कुमार सिंह की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!