राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार ने शुक्रवार को पिपरा प्रखंड के तेनुडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का नियमित रूप से संचालन तथा पोषाहार आदि की जांच की। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय में एमडीएम से संचालित रजिस्टर पंजी के साथ मूवमेंट पंजी नहीं पाया गया। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति रजिस्टर नहीं पाया गया। हालांकि बच्चों की आनलाइन उपस्थिति बनाई गई थी। मालूम हो कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त, छतरपुर एसडीओ, बीडीओ सहित सीडीपीओ को शिकायती आवेदन पत्र दिया था। मौके पर पिपरा बीडीओ अनिता केरकेट्टा, हरिहरगंज आकांक्षी प्रखंड को आर्डिनेटर प्रणव कुमार भी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor