राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी ने गुरुवार को जिला के सभी इंटरस्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान हरिहरगंज थाना के समीप स्थित इंटरस्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस ने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास से बिहार राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र से संबंधित कई जानकारी लिया। बाद में उन्होंने थाना प्रभारी को कई निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन तथा राजेश यादव के अलावा एसआई रंजीत कुमार, एएसआई मनोज दास, संजय कुमार यादव, संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor