राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ विक्रम जी उर्फ कुंदन जी उर्फ शेखर जी को हरिहरगंज थाना के मंगरदाहा ढोढ़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता में दी है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक देशी लोडेड कट्टा, .315 का जिंदा गोली, दो मोबाइल, डायरी तथा टीएसपीसी संगठन का पर्चा बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी मई-जून में ही जेल से छूट कर आया था। पुनः वह लोगों को डरा-धमकाकर लेवी वसूलने का कार्य कर रहा था। मंगरदाहा के आसपास उसके रहने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, पथरा ओपी प्रभारी नीतिश कुमार, एसआई निरंजन कुमार सिंह, अनुप कुमार सहित जेजे व सैट के जवान शामिल थे। वहीं पुलिस ने गत 11 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव में एक आठ वर्षीय बालक की कुंआ में धकेल कर हत्या करने के आरोपी संदीप कुमार भुइंया को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor