Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक बाइक सवार की मौत

पलामू : अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक बाइक सवार की मौत

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के सतभूरवा नहर पुल के समीप एनएच-98 पर गुरुवार को एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक चालक प्रिंस पांडेय (26 वर्ष) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार लवकुश पांडेय (30 वर्ष) घायल हो गया‌। दोनों पाटन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के रहने वाले है। साथ ही आपस मे साढ़ू का रिश्ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति बाइक से बिहार के अम्बा, चिल्की गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी उक्त स्थान पर हाइवा ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा हेलमेट पहनने के बावजूद चालक प्रिंस पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। साथ ही सड़क पर आवागमन सुचारू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!