पलामू डेस्क : जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना सोमवार शाम की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक अशोक कुमार तुड्डी स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से शाहपुर स्थित बिरसा नगर के पास अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में लोहड़ा गांव के समीप पड़वा की ओर जा रही अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल, मेदिनीनगर पहुंचाया। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Author: Shahid Alam
Editor